हरियाणा में विश्व उद्यमिता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, सीएम नायब सिंह सैनी ने उद्यमियों और युवाओं को किया संबोधित

हरियाणा में विश्व उद्यमिता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, सीएम नायब सिंह सैनी ने उद्यमियों और युवाओं को किया संबोधित

हरियाणा: ' विश्व उद्यमिता दिवस' के अवसर पर गुरुवार को हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की. इस अवसर पर उद्यमियों और युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान 22 स्टार्टअप को ₹1.14 करोड़ के चेक प्रदान कर उन्हें हार्दिक बधाई दी.

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज हरियाणा में 9,000 से अधिक स्टार्टअप्स कार्यरत हैं, जिनमें से लगभग 45 प्रतिशत महिलाओं द्वारा स्थापित हैं. यह हमारे प्रदेश में नारी शक्ति के निरंतर सशक्तिकरण और उनकी बढ़ती हुई भागीदारी का जीवंत प्रमाण है. 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह ठान लिया है कि हरियाणा को देश का नंबर 1 स्टार्टअप हब बनाकर, यहां के युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और उद्यमशीलता को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया जाएगा. इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे.