जयपुर : किसान अब दिवाली बाद विदेश यात्रा पर जाएंगे. पहले 8 अक्टूबर को विदेश यात्रा तय मानी जा रही थी. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार के सामने प्रस्ताव रखा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रगतिशील किसान विदेश में कई नई तकनीक सीखेंगे. हर जिले के प्रगतिशील किसान को विदेश जाने का मौका मिलेगा. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक किसान विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. किसान अभी खरीफ में लगा है, ऐसे में दिवाली बाद भेंजे जाएंगे.