VIDEO: नए साल में 30 IFS अधिकारियों की पदोन्नति संभव, 31 दिसंबर को जारी होंगे आदेश, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : नए साल में इस बार तीस आईएफएस अधिकारियों की पदोन्नति संभव है. सीएस की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बोर्ड बैठक के बाद अब कमेटी की सिफारिश का सीएम अनुमोदन करेंगे और 31 दिसंबर को आदेश जारी होंगे. 

हर साल की तरह इस बार भी आईएफएस अधिकारियों का नए साल पर प्रमोशन होगा. इसके लिए सचिवालय में प्रक्रिया की गई है. 

2009 बैच के 5 आईएफएस का वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन 
इनमें हरिणी वी बेंगलुरू में शशि शंकर रांची और बालाजी करी तेलंगाना में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें मिलेगा प्रोफार्मा प्रमोशन. 
जबकि सुनील और मोहन राज वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृखला में होंगे प्रमोट.
7 आईएफएस का चयन से वन संरक्षक वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन 
2011 बैच के IFS सुगना राम जाट,आशुतोष राणा,मोनाली सेन,उपकार बोराणा और गणेश कुमार को मिलेगी पदोन्नति. 

2012 बैच के 12 आईएफएस का कनिष्ठ प्रशासनिक से चयन वेतन श्रंखला में होंगे प्रमोट
कविता सिंह,अजय चित्तौड़ा,एस.शरथ बाबू,अशोक कुमार,हरिकिशन सारस्वत,देवेन्द्र प्रताप जगावत,संजय प्रकाश भादू,रमेश कुमार मालपाणी,राजेन्द्र कुमार हुड्डा,महेन्द्र कुमार शर्मा,सुदर्शन शर्मा,मुकेश सैनी होंगे चयन वेतन श्रंखला में पदोन्नत.

2016 बैच के 6 आईएफएस का वरिष्ठ वेतन शृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन
विजय शंकर पांडे, श्रवण कुमार आर,
वेंकदोथ चेतन कुमार,
सुरेश कुमार आबूसरिया,वीरेन्द्र सिंह जोरा,जिग्नेश शर्मा का होगा वरिष्ठ वेतन शृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में प्रमोशन.

इसके साथ 1993 बैच के आईएफएस अनुराग भारद्वाज का एपीसीसीएफ से पीसीसीएफ में पदोन्नति संभव है. यदि यह प्रमोशन होता है तो नए