VIDEO: जयपुर मेट्रो रेल के रूट बढ़ाने का प्रस्ताव, जेडीए ने राज्य सरकार को मामले में भेजा प्रस्ताव, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: जयपुर मेट्रो रेल के रूट के विस्तार के लिए आवश्यक राशि में हिस्सेदारी देने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में उधार की राशि का ब्याज भी राज्य सरकार के खाते में डाला जाना प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट में जयपुर मेट्रो रेल के विस्तार की घोषणा की थी. अभी वर्तमान में जयपुर मेट्रो रेल बड़ी चौपड़ से लेकर मानसरोवर के बीच दौड़ रही है. मुख्यमंत्री की पिछली बजट घोषणा के तहत जयपुर मेट्रो रेल के मौजूदा रूट बड़ी चौपड़ और मानसरोवर, दोनों तरफ से रूट का विस्तार किया जाना है. मेट्रो रूट के दोनों छोर पर दो से तीन किलोमीटर लंबाई में कोरिडोर निर्माण किया जाएगा. 

पूरे मामले को समझिए:
-पैकेज वन ए के तहत पहले चांदपोल से लेकर मानसरोवर तक मेट्रो कोरिडोर का निर्माण किया गया था.
-पैकेज वन बी के तहत चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो के भूमिगत कोरिडोर का निर्माण किया गया.
-सीएम गहलोत की बजट घोषणा के मुताबिक पैकेज वन सी व वन डी के तहत मेट्रो रूट का विस्तार होना है.
-पैकेज वन सी में बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक मेट्रो कोरिडोर का निर्माण होगा.
-बड़ी चौपड़ से रामगंज चौपड़ और उसके आगे परकोटे की सीमा तक मेट्रो का भूमिगत कोरिडोर बनेगा.
-इस भूमिगत कोरिडोर की लंबाई 2.26 किलोमीटर होगी,जबकि शेष रूट पर एलिवेटेड कोरिडोर बनेगा.
-0.59 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाला यह एलिवेटेड कोरिडोर ट्रांसपोर्ट नगर तक जाएगा.
-रामगंज चौपड़ पर भूमिगत और ट्रांसपोर्ट नगर पर एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेगा.
-पैकेज वन डी में दो किलोमीटर लंबा पूरा एलिवेटेड कोरिडोर बनाया जाएगा.
-यह कोरिडोर मानसरोवर से लेकर अजमेर रोड चौराहे तक बनाया जाएगा.

जयपुर मेट्रो रेल के रूट के विस्तार की कुल लागत 1192.32 करोड़ रुपए है. जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पैकेज वन सी व पैकेज वन डी के लिए वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव पर वित्तीय स्वीकृति दे दी है. इसके अनुसार मेट्रो रूट के विस्तार के लिए पूरी आवश्यक राशि जेडीए स्तर पर जुटाई जानी थी. आपको बताते यह राशि जुटाने के लिए जेडीए ने अब तक क्या किया और मामले में क्या प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. 

रा​शि जुटाने के लिए JDA के प्रयास:
- राज्य के वित्त विभाग की ओर से दी गई स्वीकृति के मुताबिक मेट्रो रूट के विस्तार के लिए जेडीए को ऋण लेना है.
- वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेकर जेडीए ब्याज मुक्त ऋण जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को उपलब्ध कराएगा.
-मेट्रो रूट के विस्तार की कुल लागत 1192.32 करोड़ रुपए है.
-इसमें से पैकेज वन सी की कुल लागत 993.51 करोड़ रुपए है.
-जबकि पैकेज वन डी की कुल लागत 204.81 करोड़ रुपए है.
-जेडीए ने 1192.32 करोड़ रुपए की व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र प्लानिंग बोर्ड (NCRPB) को प्रस्ताव भेज दिया है.
-NCRPB की ओर से प्रोजेक्ट लागत की 75% राशि बतौर ऋण करीब साढ़े 7% ब्याज दर से देने का प्रचलन है.
-ऐसे में जेडीए को NCRPB से 894.24 करोड़ रुपए का ही ऋण मिल पाएगा.
-शेष 298.08 करोड़ रुपए की राशि देने के लिए जेडीए ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
-प्रस्ताव में ऋण की राशि पर लगने वाले ब्याज का वहन सरकार स्तर पर करने की सिफारिश की गई है.

मामले के जानकारों सूत्रों के अनुसार राज्य के वित्त विभाग ने मेट्रो रेल के रूट के विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपए और शेष उधार की राशि पर ब्याज देने के संबंध में जेडीए को सकारात्मक संकेत दिए हैं. जल्द ही वित्त विभाग मामले में फैसला करेगा. उम्मीद की जानी चाहिए कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ही मेट्रो रूट के विस्तार के प्रोजेक्ट का शिलान्यास हो जाए.