VIDEO: ग्रेटर नगर निगम पर विरोध-प्रदर्शन, खराब सड़कों, सीवर, लाइट्स को लेकर जताया विरोध, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: सीवर, लाइट और टूटी सड़को को लेकर ग्रेटर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में लोगों ने निगम मुख्यालय पर प्रतिकात्मक अर्थी रखखर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन को देखते हुए करीब 1 घंटे तक निगम का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए पदर्शन के दौरान कई बार पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी आमने सामने हो गए.

बारिश के बाद प्रदेश की सड़को की हालात खस्ता है. आमजनता सहित वाहन चालकों को इसके चलते खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाबजूद निगम की ओर से अभी तक टूटी सड़को को  लेकर किसी भी प्रकार का कोई रोडमेप नही बनाया गया इसी के साथ ग्रेटर निगम क्षेत्र सीमा में सीवर लाइन जाम होने से सड़को पर सीवर का पानी आना अब आम सी बात हो गई है निगम में शिकायत देने के बाद भी किसी भी प्रकार का कोई समाधान नहीं हो पा रहे है जिसके चलते आज लोगों का सब्र टूट गया और निगम मुख्यालय में जाकर जमकर प्रर्दशन किया गया नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने आरोप लगाया कि कमिश्नर को कई बार अवगत कराने के बाद भी ये हालाता है.

ग्रेटर नगर निगम में इन दिनों लाइटों के मेंटीनेंस नही होने से ज्यादातर वार्डों में अंधेरा पसरा हुआ है आमजन की ओर से इस संबध में जब शिकायत की जाती है लेकिन शिकायत विना सॉल्व हुए ही रिजॉल्व भी हो जाती है सांगानेर विधानसभा में टूटी सड़को और सीवर को लेकर आम जनता में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.

अगर स्थानीय निकाय अपनी जिम्मेदारी से दूर भागने लग जाए तो आमतौर पर इस तरह के हालात बनते है जो इन दिनो शहर में नजर आ रहे है बहराल उम्मीद की जाती है कि आज के प्रदर्शन के बाद कमिश्नर अपने अधिकारियो को इस संबध में निर्देशित करेंगी.