प्रयागराज: न्यायाधीशों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति को मंजूरी में देरी को लेकर उच्चतम न्यायालय की कार्रवाई की चेतावनी के एक दिन बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि इस देश का मालिक यहां की जनता है और मार्गदशक इस देश का संविधान है.
उन्होंने कहा कि हम सब लोग (विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका) जनता के सेवक हैं और कोई भी किसी को चेतावनी नहीं दे सकता. वह इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 150वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे.सोर्स-भाषा