लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, 2 DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार का बड़ा एक्शन, 2 DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

नई दिल्ली: लॉरेंस इंटरव्यू मामले में पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पंजाब सरकार ने 2 DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए है. DSP गुरशेर सिंह, DSP समर वनीत, SI रीना, SI जगतपाल जंगू, SI शगनजीत सिंह, ASI मुखत्यार सिंह, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश को सस्पेंड किया. 

सभी जेल से लॉरेंस का इंटरव्यू करवाने के मामले में दोषी पाए गए. 3 अप्रैल 2022 को इंटरव्यू की व्यवस्था कराने के लिए दोषी पाया गया. लॉरेंस CIA पुलिस स्टेशन, खरड़ की हिरासत में था तब इंटरव्यू करवाया. घटना के बाद पंजाब पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा था. 

जांच के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने 10 माह पहले SIT का गठन  किया था. जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को DGP प्रबोध कुमार ने हाईकोर्ट को सौंप दी थी.बाबा सिद्दकी मर्डर के बाद फिर साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस चर्चा में है.