जयपुरः पीडब्ल्यूडी ने बजट घोषणा के क्रियान्वयन की दिशा में 13270 लाख से ज्यादा के सड़क निर्माण की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृतियां जारी की हैं. इसके जरिये ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में सड़कों का आधारभूत ढांचा विकसित किया जा सकेगा. अलग-अलग बजट मद में सड़कों के निर्माण के लिए बड़ी संख्या में राशि का इंतजार था. इसके लिए इन बजट मदों में राशि जारी की गई है
ग्रामीण सड़क बजट हैड
SHW प्लान बजट हैड
सामान्य,अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के तहत बजट हैड
प्राकृतिक व मानव निर्मित आपदा का बजट हैड
इसके तहत होंगे ये कार्य
राज्य राजमार्ग का निर्माण
जनजातीय क्षेत्र उपयोजना के तहत सड़कें बनेंगी
लघु जिला सड़कों का सुदृढीकरण,आधुनिकीकरण,जीर्णोद्धार और चौडाईकरण का होगा कार्य
सड़कों और पुलों के निर्माण का कार्य होगा.
इन महत्वपूर्ण कार्यों की मिली प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति-
बालोतरा
नागाणा मंदिर के लिए एसएच-139 से होते हुए 2.20 किमी बाईपास के निर्माण के लिए 220 लाख की राशि स्वीकृत.
इसी मंदिर की परिक्रमा के लिए 3 किमी सड़क निर्माण के लिए 150 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की.
टोंक
टोंक में आवां में जैन मंदिर और खाटूश्याम मंदिर (देवली) तक के लिए लाखों की राशि स्वीकृत.
कोटा
कोटा में भोलू चौराहा से धारूपुरा,बोरदी से दुधियाहेड़ी सहित 5 परियोजनाओं के लिए 1000 करोड से ज्यादा की राशि स्वीकृत.
सीकर
सीकर में सात परियोजनाओं के लिए करीब एक हजार करोड की राशि स्वीकृत.
पाली
पाली में सांडेराव,सुमेरपुर,जवाई बांध,फालना सहित अन्य अहम सड़कों और मिसिंग लिंक सहित 16 परियोजनाओं के लिए हजारों करोड की राशि स्वीकृत.
-इसी तरह जालोर,ब्यावर,झुंझुनूं,चूरू,श्रीगंगानगर,करौली की कुल 17 परियोजनाओं के लिए राशि स्वीकृत की है.
कुल मिलाकर 49 परियोजनाओं के लिए 13270.02 लाख करोड की राशि स्वीकृत की गई है.