नई दिल्लीः इजराइल के हमलों के कारण अरब देशों के साथ उसके संबंध खतरे में आ गए है. दोहा में सोमवार को जुटेंगे मुस्लिम देशों के राष्ट्रप्रमुख और अन्य नेता अरब लीग और इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) का संयुक्त आयोजन हुआ. पिछले हफ्ते दोहा में हमास की बैठक के दौरान हवाई हमला हुआ था.
इजराइल के हमले में 6 लोगों की मौत के बाद मुस्लिम देश एकजुट हो गए है. सऊदी अरब, कतर, ईरान, इराक, तुर्की, फिलस्तीन के नेता शिरकत करेंगे. जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे.