राधाष्टमी आज... प्रकट होंगी राधा रानी ! जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में हुई आकर्षक सजावट

राधाष्टमी आज... प्रकट होंगी राधा रानी ! जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में हुई आकर्षक सजावट

जयपुरः आज राधाष्टमी मनाई जा रही है. आज राधा रानी प्रकट होंगी. भक्ति भाव से राधा रानी के प्राकट्य उत्सव मनाया जा रहा है. जयपुर के शुक संप्रदाय पीठ सरस निकुंज में मुख्य आयोजन है. जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में आकर्षक सजावट हुई है. आज मंगला झांकी के बाद 127 किलो पंचामृत से अभिषेक हुआ. 

लाडली जी मंदिर में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक भानोत्सव रखा गया है. हेरी समाज,गवारिया समाज आदि की ओर भानोत्सव गायन होगा. फल, वस्त्र, खिलौने और टॉफी आदि सामान की उछाल होगी. आनंद कृष्ण बिहारी जी मंदिर में विशेष अभिषेक एवं पूजा-अर्चना की गई. मनमोहक श्रृंगार के बाद विभिन्न संकीर्तन मंडल सत्संग करेंगे.