राधिका के पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, आरोपी दीपक से पूछताछ में बड़ा खुलासा, कई दिनों से नहीं था सोया

राधिका के पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, आरोपी दीपक से पूछताछ में बड़ा खुलासा, कई दिनों से नहीं था सोया

नई दिल्लीः राधिका हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है. राधिका के पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा गया है. गुरुग्राम कोर्ट ने दीपक को 14 दिन के लिए जेल भेजा है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी की रिमांड नहीं मांगी थी. पुलिस को रेवाड़ी से जिंदा कारतूस मिले है. दीपक की निशानदेही पर कारतूस बरामद हुए है वहीं दीपक से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी पिता दीपक कई दिनों से सोया नहीं था. घर में बिना कुछ बोले दीपक बेचैन रहता था. राधिका अपने पिता की काउंसलिंग करती थी.

राधिका ने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट किया. पिता के दबाव में अकाउंट डिलीट किया था. दीपक रोज एकेडमी बंद करने के लिए बोलता था. आरोपी दीपक लोगों के तानों से परेशान था. उसे बेटी की कमाई खाने के ताने मिले थे. जबकि राधिका की ट्रेनिंग पर ढाई करोड़ रुपए खर्च हुआ था. जिसके बाद राधिका बच्चों को टेनिस खिलाना चाहती थी.  

बता दें कि भारत की एक उभरती टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि उसी के पिता ने ही किया है. राधिका यादव हरियाणा के शहर गुरुग्राम की रहने वाली थीं. उसने गांव वजीराबाद में बच्चों को सिखाने के लिए अकादमी शुरू कर दी थी. जिसका राधिका के पिता विरोध कर रहे थे. इसको लेकर राधिका ने अपने पिता को कई बार समझाया भी था. लेकिन राधिका के पिता का कहना था कि जब भी वह गांव में निकलता है तो लोग उसे अपनी लड़की की कमाई खाने वाला बोतले हैं. जिससे वह काफी ज्यादा आहत होते हैं. इसी बात को लेकर राधिका और उसके पिता का झगड़ा हो रहा था. जब राधिका रसोई में खाना बना रही थी तब उसके पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बेटी के पीठ पर तीन गोलियां दाग दी.