जयपुर: मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से आज सुबह राहत भरी खबर मिली. पिछले पांच दिन से जिस बाघ एमटी 5 के रेडियो सिग्नल नहीं मिल रहे थे उस बाघ के आज जवाहर सागर क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे रेडियो सिग्नल मिलने से मुकंदरा प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
फील्ड डायरेक्टर बीजो जॉय ने बताया कि 3 नवंबर को सुबह बाघ एमटी 5 के रेडियो सिग्नल मिलना बंद हो गए थे. इसके बाद एसीएफ के नेतृत्व में चार टीमें गठित कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. रेडियो कॉलर कंपनी के एक्सपर्ट, विभाग के अनुभवी रिटायर्ड अधिकारी और वन्यजीव विशेषज्ञों से मदद ली गई. बाघ को तलाशने के लिए दिन रात सर्च की गई.
आज सुबह आखिर बाघ के रेडियो सिग्नल मिलने लगे. जल्द ही कैमरा ट्रेप में फोटो मिलने की उम्मीद है. इस बाघ एमटी 5 को पिछले वर्ष 3 नवंबर को रणथंभौर से मुकंदरा शिफ्ट किया गया था.