VIDEO: राजस्थान यूनिवर्सिटी में 35 छात्रों के साथ हुई रैगिंग, क्लास में बंद कर नाचने सहित अन्य तरीकों से की जा रही थी रैगिंग

जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में केमिस्ट्री फर्स्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों के साथ रैगिंग का मामला सामने आया है. आरोप है कि थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने करीब 35 जूनियर छात्रों के साथ सप्ताहभर तक रैगिंग की और उन्हें कई गानों पर नाचने को मजबूर भी किया. इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन भी किया. उधर, रैगिंग करने वाले छात्रों की पहचान होने के बाद उनसे माफी मंगवा कर मामला शांत करवाया गया. हालाकि एबीवीपी विश्वविद्यालय इकाई से जुड़े छात्रों ने कहा है कि इस मामले में जिम्मेदार शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की मांग पर लगातार आंदोलन कर रहे छात्रों ने आज विज्ञान भवन में रैगिंग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. एबीवीपी की विश्वविद्यालय इकाई से जुड़े छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान आरोप लगाया कि पिछले आठ-10 दिनों से केमिस्ट्री फर्स्ट सेमेस्टर के विद्यार्थियों के साथ सीनियर (थर्ड सेमेस्टर) छात्र रैगिंग कर रहे हैं. यहां तक की शिक्षक की मौजूदगी में रैगिंग हो रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ नहीं किया. उधर, विज्ञान विभाग से जुड़े शिक्षकों का कहना है कि किसी प्रकार की रैगिंग का मामला नहीं है. ना ही शिक्षक की मौजूदगी में सीनियर छात्रों ने फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों के साथ रैगिंग की है. किसी मामलों को लेकर कहासुनी हो गई होगी, उसे रैगिंग का रूप दिया जा रहा है. 

एबीवीपी विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विष्णु मीणा ने आरोप लगाया कि सप्ताहभर से जूनियर छात्रों के साथ इंट्रोडक्शन के नाम पर रैगिंग की जा रही थी और जिम्मेदार शिक्षक सब कुछ देख रहे थे. जिन सीनियर छात्रों ने रैगिंग की उनकी पहचान के बाद माफी मंगवाई गई. एबीवीपी नहीं चाहता कि किसी भी छात्र को निष्कासित किया जाए. सभी छात्र यहां शिक्षा के लिए आ रहे हैं और माहौल खराब नहीं होना चाहिए. हालाकि छात्रों ने जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.