जयपुरः गुलाबी नगरी में 10 दिसंबर से टेनिस का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी खेलेंगे. रघु सिन्हा आईटीएफ 200 टेनिस टूर्नामेंट के नाम से यह आयोजन 10 से 15 दिसंबर तक जयपुर क्लब में आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है.
राजधानी के जयपुर क्लब में 10 दिसंबर से रघु सिन्हा आईटीएफ 200 टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होगा. इस वर्ष के टूर्नामेंट में भारत और विदेशों से 125 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रसिद्ध आईटीएफ रैंकिंग वाले कई खिलाड़ी शामिल हैं. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु समूहों में मुकाबले होंगे, जिसमें 110 पुरुष खिलाड़ी 45 से 75 आयु वर्ग तक की श्रेणियों में और 15 महिला खिलाड़ी 35 और 45 आयु वर्ग की श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगी. रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन और आयोजन समिति के सदस्य सुरेंद्र गोलछा ने बताया कि यह टूर्नामेंट स्वर्गीय रघु सिन्हा की लिगेसी के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है, जो एक प्रतिष्ठित समाजसेवी, आध्यात्मिक विचारक और टेनिस खेल के प्रति गहरी श्रद्धा रखने वाले व्यक्ति थे. जयपुर में इस खेल को बढ़ावा देने के उनके अटूट प्रयासों, जिसमें चार दशकों पहले बिरला हाउस में टेनिस कोर्ट्स का निर्माण भी शामिल है, ने शहर की खेल संस्कृति पर एक अमिट और स्थायी प्रभाव छोड़ा है.
इस अवसर पर रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी, सुधीर माथुर ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल पुरस्कार राशि 2 लाख रुपये रखी गई है, साथ ही एकल और युगल श्रेणियों में विजेताओं और उप विजेताओं को ट्रॉफियां भी दी जाएंगी. पुरुष एकल के विजेताओं को 8,000 रुपये, जबकि उप विजेताओं को 5,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे, वहीं महिला एकल विजेताओं और उप विजेताओं को क्रमशः 5,000 रुपये और 3,000 रुपये दिए जाएंगे. युगल श्रेणियों के लिए भी पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है, जिसमें पुरुष युगल विजेताओं को 4,000 रुपये और उप विजेताओं को 2,500 रुपये मिलेंगे, जबकि महिला युगल विजेताओं और उप विजेताओं को क्रमशः 2,500 रुपये और 1,500 रुपये दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए जाएंगे. टूर्नामेंट के पोस्टर का भी विमोचन किया गया है.