राहुल द्रविड़ के बेटे की इंडियन टीम में एंट्री ! भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ चयन, भरतपुर के इस खिलाड़ी ने भी बनाई जगह

राहुल द्रविड़ के बेटे की इंडियन टीम में एंट्री ! भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ चयन, भरतपुर के इस खिलाड़ी ने भी बनाई जगह

जयपुरः भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और भारतीय टीम के कोच रहे चुके राहुल द्रविड़ की गिनती टॉप खिलाड़ियों में होती है. उनके कई रिकॉर्ड इतिहास में दर्ज है. और इसी कड़ी में अब राहुल द्रविड़ के बेटे की भी भारतीय टीम में एंट्री हो गई है. समित द्रविड़ भारतीय अंडर-19 टीम में चुने गए है. समित पहली बार अंडर-19 स्तर पर भारत के लिए खेलते नजर आएंगे. 

समित स्कूल व क्लब स्तर पर पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज समित ने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था. समित ने U-14 राज्य स्तरीय मैचों में दो दोहरे शतक लगाए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समित की पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी. 

राजस्थान के चेतन शर्मा का हुआ चयनः
राजस्थान के चेतन शर्मा का सलेक्शन भी टीम में हुआ है. टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी. जिसको लेकर जूनियर चयन समिति ने टीमों का चयन किया है. चार दिवसीय व एक दिवसीय टीमों में चेतन का चयन हुआ है. बता दें कि बल्लेबाज चेतन शर्मा भरतपुर की तरफ से खेलते है  

21 सितंबर से 10 अक्टूबर होगी सीरीजः
दोनों टीमों के बीच सीरीज 21 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होगी. 21 सिंतबर को पहला वनडे, 23 सितंबर को दूसरा वनडे और तीसरा वनडे 26 सितंबर को खेला जाएगा. 30 से 3 अक्टूबर को पहला चार दिवसीय मैच जबकि 7 से 10 अक्टूबर को दूसरा चार दिवसीय मैच खेला जाएगा. 

एक दिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम: 
रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान.

चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 टीम: 
वैभव सूर्यवंशी, नित्य पंड्या, विहान मल्होत्रा ​​(उप-कप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.