जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, CM अशोक गहलोत ने किया स्वागत; 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन का करेंगे शिलान्यास

जयपुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी जयपुर पहुंच गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी का स्वागत किया. राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे होटल रामबाग पहुंचे. 

एयरपोर्ट से निकलने के दौरान उनके साथ वाहन में प्रमुख नेता सवार थे. पहले राहुल गांधी पीछे की सीट पर बैठे उसके बाद में आगे की सीट पर आ गए. पीछे की सीट पर सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी रंधावा और पीसीसी चीफ डोटासरा बैठे. हालांकि इस दौरान सचिन पायलट नजर नहीं आए. स्कीनिंग कमेटी चेरमैन गौरव गोगोई भी राहुल के साथ जयपुर पहुंचे. कमेटी के सदस्य अभिषेक दत्त भी उनके साथ थे. 

 

राहुल मानसरोवर में कांग्रेस दफ्तर का शिलान्यास करेंगे: 
आपको बता दें कि राहुल गांधी आज जयपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राहुल मानसरोवर में कांग्रेस दफ्तर का शिलान्यास करेंगे साथ ही सेंट्रल पार्क के पास गांधी वाटिका का लोकार्पण करने का भी कार्यक्रम है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कोर टीम की मीटिंग भी ले सकते हैं.