राहुल गांधी बोले- हम पिछले कुछ समय से मानव-पशु संघर्ष के कारण आने वाली त्रासदियों का कर रहे सामना

राहुल गांधी बोले- हम पिछले कुछ समय से मानव-पशु संघर्ष के कारण आने वाली त्रासदियों का कर रहे सामना

नई दिल्लीः कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे है. लोकसभा चुनाव से पहले राहुल पार्टी के वोट बैंक के साथ अपनी सकारात्मक छवी को जनता  के बीच में और मजूबत करने का काम कर रहे है. इसी बीच राहुल ने कहा कि हम पिछले कुछ समय से मानव-पशु संघर्ष के कारण आने वाली इन त्रासदियों का सामना कर रहे हैं. 

और पिछले कुछ दिनों में इनकी संख्या अधिक हो गई है. इसलिए मैं यहां उन लोगों से बात करने आया हूं. जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. हमने प्रशासन से कहा है कि उन्हें बिना देरी किए हुए मुआवजा देना चाहिए. हमने एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली स्थापित करने और उसका परीक्षण करने पर भी विचार करने का सुझाव दिया है. 

बता दें कि इसी साल लोकसभा चुनाव होने है. जिसको लेकर सभी पार्टीयां अपनी तैयारियों में जुट गई है. तो वहीं कांग्रेस इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे है. जिसके पीछे की वजह आने वाले चुनाव में जमींनी स्तर पर पार्टी की नींव को मजबूत करना.