राहुल गांधी आज आएंगे अनूपगढ़, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

जयपुरः चुनावी रण में राहुल गांधी आज बीकानेर से हुंकार भरेंगे. राहुल गांधी आज अनूपगढ़ आएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान  अशोक गहलोत,PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे. 

राहुल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यकर्ता से लेकर कांग्रेस नेता जिया उर रहमान, बिशनाराम सियाग सहित स्थानीय नेता तैयारियों में जुटे हुए है. 

बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा. राज्य में 25 सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा. राजस्थान में आम चुनाव 2024 के लिए वोटिंग दो चरणों 19 और 26 अप्रैल को होगी. राजस्थान में पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर तो वहीं दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक कुल 7 चरणों में होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.