जयपुर : RUB निर्माण के चलते रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. अलवर-रेवाड़ी रेलखंड के बीच फाटक संख्या 61 पर RUB निर्माण होगा. जिसके चलते मुख्य तौर पर करीब आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
--- आंशिक रद्द ट्रेन ---
09635,जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 27 जून को जयपुर से होगी रवाना और अलवर तक संचालित होगी
ट्रेन अलवर-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी
09636, रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन 27 जून को रेवाड़ी के स्थान पर अलवर से संचालित होगी
इस दौरान रेवाड़ी-अलवर स्टेशनों के बीच ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी
--- 4 ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित ---
14312, भुज-बरेली ट्रेन 27 जून को भुज रवाना होकर परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी
फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी
14661, बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 27 जून को संचालित होगी
बाड़मेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी
14662, जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 26 जून को संचालित होगी
जम्मूतवी से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी
14311, बरेली-भुज ट्रेन 27 जून को संचालित होगी
बरेली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग वाया रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी
--- 3 ट्रेनें रहेंगी रेगुलेट ---
09408, दिल्ली सराय-भुज 26जून को दिल्ली सराय से रवाना होकर रेवाड़ी स्टेशन पर 1घंटे 5 मिनट रेगुलेट रहेगी
12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन 26जून को दिल्ली से रवाना होकर रेवाड़ी स्टेशन पर 40मिनट रेगुलेट रहेगी
12916, दिल्ली-साबरमती ट्रेन 27जून को दिल्ली से रवाना होकर रेवाड़ी स्टेशन पर 20 मिनट रेगुलेट रहेगी