जयपुर: अजमेर में दरगाह पर चल रहे 811 वें उर्स मेले के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. रेलवे प्रशासन उर्स मेले के लिए डेढ़ दर्जन स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों से यात्रियों को अजमेर तक आवागमन के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं. अजमेर के साथ ही नजदीकी स्टेशन मदार और दौराई से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
अजमेर दरगाह पर चल रहे 811वें उर्स मेले के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई हैं. उर्स में देश के विभिन्न हिस्सों से जायरीनों के आवागमन के लिए ट्रेनें चलाई जा रही हैं. रेलवे प्रशासन ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है. ये ट्रेनें हैदराबाद, छपरा, तिरुपति, मचिलीपटणम, नांदेड़, काचीगुड़ा, मुम्बई, बरेली, भोपाल, मऊ, आसनसोल, दिल्ली, बरौनी, अमरावती, मुजफ्फरपुर आदि शहरों से अजमेर के बीच चलाई जा रही हैं. इनमें से कई ट्रेनों को अजमेर स्टेशन से संचालित किया जा रहा है. जबकि कुछ को अजमेर के बाहरी स्टेशन मदार और दौराई से चलाया जा रहा है. अजमेर रेलवे स्टेशन पर अधिक भीड़ न हो, इसके लिए सैटेलाइट स्टेशन मदार और दौराई से ये ट्रेनें संचालित की जा रही हैं. आईए अब आपको बताते हैं कि किन शहरों के लिए कब-कब चलेंगी ट्रेनें-
ये उर्स स्पेशल ट्रेनें हो रही संचालित
- 05104 अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल 30 जनवरी को रात 12:45 बजे होगी रवाना
- 07126 मदार-हैदराबाद उर्स स्पेशल 31 जनवरी को रात 11:15 बजे होगी रवाना
- 07130 मदार-काचीगुड़ा उर्स स्पेशल 31 जनवरी को शाम 7 बजे होगी रवाना
- 07132 मदार-मचिलीपटणम 1 फरवरी को शाम 7:50 बजे होगी रवाना
- 07228 अजमेर-तिरुपति उर्स स्पेशल 1 फरवरी को रात 11:40 बजे होगी रवाना
- 07642 अजमेर-नांदेड़ उर्स स्पेशल 1 फरवरी को रात 9:50 बजे होगी रवाना
- 09658 बांद्रा टर्मिनस-मदार 28 जनवरी को शाम 7:25 बजे चलेगी
- 09659 दौराई-बांद्रा टर्मिनस 28 जनवरी को शाम 8:05 बजे होगी रवाना
- 09660 बांद्रा टर्मिनस-दौराई 29 जनवरी को दोपहर 3:45 बजे चलेगी
- 09654 बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी रवाना
- 09651 मदार-भोपाल उर्स स्पेशल 29 जनवरी को सुबह 6:25 बजे होगी रवाना
- 09652 भोपाल-मदार उर्स स्पेशल 29 जनवरी को रात 9:05 बजे होगी रवाना
- 05106 अजमेर-मऊ उर्स स्पेशल 30 जनवरी को सुबह 9 बजे होगी रवाना
- 09664 आसनसोल-मदार उर्स स्पेशल 30 जनवरी को रात 1:40 बजे चलेगी
- 09655 अजमेर-दिल्ली सराय उर्स स्पेशल 29 जनवरी को सुबह 5:45 बजे चलेगी
- 09656 दिल्ली सराय-अजमेर उर्स स्पेशल 29 जनवरी को दोपहर 3 बजे चलेगी
- 05286 अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल 31 जनवरी को सुबह 8:45 बजे चलेगी
- 01482 दौराई-अमरावती उर्स स्पेशल 29 जनवरी को शाम 7 बजे चलेगी
- 09666 मुजफ्फरपुर-अजमेर उर्स स्पेशल 28 जनवरी को सुबह 7:20 बजे चलेगी
खास बात यह है कि रेलवे प्रशासन इस बार बड़ी संख्या में उर्स स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. आमतौर पर उर्स मेले के लिए 8 से 10 ट्रेनें ही चलाई जाती रही हैं, लेकिन इस बार करीब दो गुना ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इन सभी ट्रेनों में साधारण कोच भी लगाए जा रहे हैं. वहीं लम्बी दूरी की ट्रेनों में एसी और स्लीपर क्लास के कोच भी पर्याप्त संख्या में लगाए जा रहे हैं. ट्रेनों में अधिक से अधिक जायरीन लाभान्वित हो सकें, इसके लिए रूट के छोटे स्टेशनों पर भी ट्रेनों के स्टॉपेज रखे गए हैं. रेलवे प्रशासन ने इन ट्रेनों की विस्तृत समय सारणी जारी कर जायरीनों से अग्रिम बुकिंग के लिए भी अपील की है. कुल मिलाकर रेलवे प्रशासन के इस प्रयास से बड़ी संख्या में अजमेर आने वाले जायरीनों को आवागमन की सुविधा मिल पा रही है.