26 दिसंबर से बढ़ेगा रेलवे का किराया... लंबी दूरी का सफर होगा महंगा, रेलवे को 600 करोड़ की अतिरिक्त आय की उम्मीद

26 दिसंबर से बढ़ेगा रेलवे का किराया... लंबी दूरी का सफर होगा महंगा, रेलवे को 600 करोड़ की अतिरिक्त आय की उम्मीद

जयपुरः 26 दिसंबर से रेलवे का किराया बढ़ेगा. लंबी दूरी का सफर महंगा होगा. 26 दिसंबर को रेलवे के किराए में बढ़ोतरी की जाएगी. 215 किमी तक साधारण श्रेणी में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, उससे ज्यादा दूरी पर 1 पैसा प्रति किमी बढ़ेगा. 

मेल-एक्सप्रेस नॉन-एसी और एसी में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ाया जाएगा. 500 किमी नॉन-एसी सफर पर 10 रुपए ज्यादा किराया देना होगा. रेलवे को 600 करोड़ की अतिरिक्त आय की उम्मीद है.