रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक, दाऊलाल वैष्णव ने आज ली अंतिम सांस

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक, दाऊलाल वैष्णव ने आज ली अंतिम सांस

जोधपुर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पितृशोक हुआ है. दाऊलाल वैष्णव ने आज अंतिम सांस ली है. आज दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार होगा. पिछले लंबे समय से अश्विनी वैष्णव के पिताजी अस्वस्थ थे. जोधपुर AIIMS में उनका इलाज चल रहा था. 

बता दें कि दाऊलाल वैष्णव इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में प्रैक्टिस करते थे. जोधपुर के पूर्व विधायक कैलाश भंसाली के साथ प्रैक्टिस करते थे. वह मूलतः  मूल रूप से पाली जिले के जीवंद कलां के निवासी थे. दाऊलाल वैष्णव 1966 में पाली से जोधपुर आ गए थे. इसके बाद जोधपुर में ही परिवार के साथ बस गए. आज जोधपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा.  

वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर पहुंच चुके हैं. कुछ देर पहले अश्विनी वैष्णव  एम्स अस्पताल पहुंचे. तीन दिन पहले भी अश्विनी वैष्णव जोधपुर आए थे. अस्पताल में अपने पिताजी से मुलाकात की थी. चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में  जानकारी ली थी.