रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर दी सौगात, AC कोच यात्रियों के लिए कंबल कवर देने की हुई शुरुआत

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर दी सौगात, AC कोच यात्रियों के लिए कंबल कवर देने की हुई शुरुआत

जयपुरः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर सौगात दी. जयपुर असावरा अहमदाबाद ट्रेन में AC कोच यात्रियों के लिए कंबल कवर देने की शुरुआत हुई. उत्तर पश्चिम रेलवे के 65 छोटे और मध्यम स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को भी समर्पित किया. इस दौरान सांसद मंजू शर्मा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, विधायक कैलाश वर्मा खातीपुरा स्टेशन पर मौजूद रहे. 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे में लगातार बदलवा हो रहा है. आज जयपुर से AC कोच यात्रियों के लिए कंबल कवर की शुरुआत की. आज से पहले यात्रियों को गंदे कंबल बिना कवर के मिलते थे. लेकिन अब ट्रेनों में कवर वाले कंबल दिए जाएंगे. पीएम मोदी का कहना है कि जो काम करो जनता के हित में करो. और ये फैसला भी जनता के हित है. 

50-60 सालों से ट्रेनों में कम्बल ऐसे ही दिए जा रहे थे. कई बार ओढ़ने में संशय रहता था कि साफ होगा भी या नहीं. लेकिन अब कवर लगाकर कंबल ओढ़ सकेंगे. PM मोदी का विजन, मध्यमवर्गीय परिवारों के बदलाव को सोचकर कार्य करें.