प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश का अलर्ट, राजस्थान में अब भी मानसून की रफ्तार सुस्त

जयपुर: राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में अब मानसून की रफ्तार सुस्त है. पूरे प्रदेश में सामान्य से 2 फीसदी कम बारिश हुई है.

मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर में अति भारी बारिश और दौसा-टोंक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जयपुर में भी आज रिमझिम बारिश के साथ दिन की शुरुआत हुई. 

शहर के कई हिस्सों में करीब आधे घंटे तक रुक-रुककर बारिश हुई. कल प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ जगहों पर अच्छी बारिश हुई. अलवर, स.माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर में एक से दो इंच तक पानी बरसा.

वहीं चूरू, जैसलमेर, जोधपुर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. बारिश होने से पश्चिमी राजस्थान के शहरों में 4 डिग्री तक गिरा पारा है.