जयपुर : एक बार फिर जलने से पहले रावण गलने लगा है. आदर्श नगर में बारिश का दौर शुरू हुआ. दशहरे के दिन बारिश से रावण दहन में खलल पड़ सकता है. बारिश को देखते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि रावण का तो दहन होकर रहेगा. लेकिन आतिशबाजी का नहीं नजारा नजर आएगा.
इस बारिश से दशहरा महोत्सव में खलल पड़ गया है. आदर्श नगर, घाट गेट, जवाहर नगर, दिल्ली रोड पर बारिश हो रही है.