अजमेर: अजमेर शहर में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है. आनासागर और फॉयसागर झील पहले से ही ओवरफ्लो है. वहीं वापस शुरू हुई बरसात से पानी की आवक बढ़ेगी. यही कारण है कि बारिश ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था.
इससे पहले दोपहर तक कलेक्टर ने हालात में सुधार बताए थे. लेकिन अब तेज बारिश सारा खेल बिगाड़ेगी. बारिश की रफ्तार पर प्रशासन की नजर लगातार बनी हुई है. जल भराव वाले इलाकों में सिविल डिफेंस अलर्ट मोड़ पर है. पानी में डूबी कॉलोनियों में प्रशासन की टीमें पहुंच रही है. फॉयसागर झील के जलस्तर पर भी नजर बनी हुई है.
स्कूल रहेंगे बंदः
अजमेर जिला प्रशासन ने आदेश जारी किए है. अजमेर जिले के सभी स्कूल कल भी बंद रहेंगे. कक्षा-1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का अवकाश रहेगा. बाढ़ और बारिश के चलते ये फैसला लिया गया है. सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
फिर बढ़ी अजमेर की चिंता
— First India News (@1stIndiaNews) September 8, 2024
तेज बारिश का दौर हुआ शुरू, दोपहर तक कलेक्टर ने बताए थे हालात में सुधार, लेकिन अब तेज बारिश बिगाड़ेगी सारा खेल...#RajasthanWithFirstIndia #Ajmer #HeavyRain #WeatherUpdate @Dmajmer @shubhamjain8824 pic.twitter.com/Z0eFAl6f61