जयपुर : राजस्थान के सभी जिलों में आज बारिश के चेतावनी जारी की गई है. 6 सितंबर तक पूरे राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में से 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
इनमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर और जालौर जिले शामिल है,वहीं चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, भीलवाड़ा और गंगानगर में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि कल बांसवाड़ा, गंगानगर, चूरू, डूंगरपुर, अलवर समेत कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बरसात हुई. राजधानी जयपुर में भी कई जगह तेज बारिश हुई. तेज बारिश से परकोटा एरिया के बाजारों में पानी भर गया. 24 घंटे में सज्जनगढ़ में सबसे ज्यादा 71 MM बारिश दर्ज हुई.
#Jaipur: प्रदेश के सभी जिलों में आज बारिश के चेतावनी
— First India News (@1stIndiaNews) September 3, 2024
6 सितंबर तक पूरे राज्य में बारिश का येलो अलर्ट, कल बांसवाड़ा, गंगानगर, चूरू, डूंगरपुर, अलवर समेत कई जिलों में...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate pic.twitter.com/EcPL22p8F5