Pali: सुमेरपुर में लगातार बार‍िश का असर, तखतगढ़ पुलिस थाने में फिर घुसा पानी

Pali: सुमेरपुर में लगातार बार‍िश का असर, तखतगढ़ पुलिस थाने में फिर घुसा पानी

पाली: तखतगढ़ पुलिस थाने में 1 महीने के अंदर दूसरी बार घुसा बरसात का पानी जिसे लेकर पुलिस प्रशासन बेबस पिछले 3 दिनों से हो रही सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में लगातार बरसात के बाद जल स्तर बढ़ रहा है नदी नाले उफान पर हैं. 

सुमेरपुर क्षेत्र मैं जवाई बांध को छोड़कर करीब करीब सारे तालाब पर छोटे-बड़े बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं.  जिसे लेकर नदी नालों में उफान आ रहा है वही तखतगढ़ पुलिस थाने के अंदर 1 महीने के अंदर दूसरी बार बरसात का पानी घुस गया वहीं पुलिस कस्टडी में एक आरोपी को नाव में बिठा कर पुलिस थाने से बाहर लाया गया पुलिस थाने के अंदर करीब 2 फीट से ज्यादा पानी भर गया हैं. पुलिस की गाड़ियां बेकार हो गई जिसे लेकर थाना अधिकारी प्रकाश जीनगर ने ट्रैक्टर पर बिठाकर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए ले गए तखतगढ़ थाने के अंदर हर बार बारिश के अंदर भर जाता है.

पानी इसे लेकर पुलिस पानी के आगे हर बार सरेंडर कर देती हैं. आज सवेरे शिवगंज से सुमेरपुर को जोड़ने वाली जवाई नदी के अंदर एक मोटरसाइकिल सवार बह गया जिसे समय रहते राहगीरों ने रस्सी की सहायता से रेस्क्यू कर बाहर निकलवा कर हॉस्पिटल पहुंचाया.