जयपुर: राजस्थान में मानसून की मेहर बरस रही है. बांसवाड़ा के बांधों में अब तक बारिश का आंकड़ा दर्ज किया गया. माही बजाज सागर में 314 एमएम बारिश दर्ज हुई. बांसवाड़ा में 270 एमएम बारिश दर्ज हुई. बाजना ब्रिज में 267 एमएम बारिश दर्ज हुई. सबला ब्रिज में 113 एमएम बारिश दर्ज हुई. गलियाकोट बांध में 196 एमएम बारिश दर्ज हुई. घाटोल में 233 एमएम बारिश दर्ज हुई. कुशलगढ़ में 190 एमएम बारिश दर्ज हुई. गढ़ी में 162 एमएम बारिश दर्ज हुई. बागीदौरा में 270 एमएम बारिश दर्ज हुई. कडाना में 167 एमएम बारिश दर्ज हुई.
अब तक 75 सूखे बांधों में पानी की आवक:
आपको बता दें कि इस मानसून में अब तक 75 सूखे बांधों में पानी की आवक हुई. पूर्ण भरे हुए बांधों की संख्या 5 से बढ़कर 28 पहुंची. आज की तारीख में इन बांधों में कुल भराव क्षमता का 49.74 प्रतिशत पानी मौजूद है. अब तक हुई बारिश में कुल भराव क्षमता का 6.10 प्रतिशत पानी आया. पिछले साल 27 जून को बांधों में कुल भराव क्षमता का 32.64 प्रतिशत पानी था. कोटा संभाग के बांधों में सबसे ज्यादा 79.36 प्रतिशत पानी मौजूद है.
कोटा संभाग में बांधों में अब तक हुई बारिश का आंकड़ा:
बात करें कोटा संभाग की, तो यहां के बांधों में अब तक हुई बारिश का आंकड़ा जारी कर दिया गया है. छबड़ा के बेथली बांध में 380 MM बारिश , किशनगढ़ की भंवरगढ़ कॉलोनी में 421 MM बारिश, बारां के गोपालपुरा बांध में 399 MM बारिश, छबड़ा के शेरगढ़ बांध में 233 MM बारिश का पानी आया है. बारां के उम्मेदसागर बांध में 433 MM बारिश, झालावाड़ के भीमसागर बांध में 274 MM बारिश, झालावाड़ के छापी बांध में 340 MM बारिश, झालावाड़ के परवन बांध में 122 MM बारिश, झालावाड़ के रायपुर बांध में 186MM बारिश, झालावाड़ के राजगढ़ बांध में 113MM बारिश, बूंदी के बरधा बांध में 264 MM बारिश, रावतभाटा के जवाहर सागर बांध में 223 MM बारिश हुई है.
जल संसाधन विभाग ने जारी किया बारिश का आंकड़ा:
जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा राजस्थान में आज सुबह 8:30 बजे तक बारिश का आंकड़ा जारी किया है. एक जगह अतिभारी और 14 स्थानों पर भारी बारिश हुई है. बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 130 MM बारिश दर्ज हुई. जयपुर के बस्सी में 113 MM बारिश दर्ज हुई. बांसवाड़ा और डूंगरपुर में बारिश का जोर रहा. विभाग के 159 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश के 32 बांधों में दर्ज बारिश की गई है.