जयपुर: पौष माह में सावन सी झड़ी लगी हुई है. राजस्थान में कल देर शाम से रिमझिम बारिश का दौर जारी है. राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश हो रही है. मावठ के चलते जयपुर सहित 9 जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मावठ के बाद शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन से जनजीवन प्रभावित हुआ. मौसम विभाग से 15 जिलों में ऑरेंज,16 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. अगले तीन दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 13 जिलों में ओले बारिश का अलर्ट जारी किया गया.
जयपुर, दौसा, अजमेर, करौली, भरतपुर, बूंदी, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, अलवर, सवाई माधोपुर में ओलावृष्टि की चेतावनी है. शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार है. 29 दिसंबर से सिस्टम का असर खत्म होने से मौसम शुष्क रहेगा. मानसून में अच्छी बारिश और अब मावठ से अन्नदाताओं के चहेरे खिले. मावठ रबी की फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है.