जयपुरः मौसम विभाग ने मानसून को लेकर अपडेट जारी किया है. भारी बारिश के दौर में आज से कमी आएगी. वर्तमान में हरियाणा व उत्तर राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ. मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है.
आज बीकानेर संभाग व शेखावाटी में भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. आगामी 5-6 दिन मानसून की ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की और शिफ्ट रहेगी. उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने के साथ दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की कमी आने की संभावना है.
3 अगस्त से यहां होगी बारिशः
हालांकि 2 दिन के ब्रेक के बाद फिर भारी बारिश शुरू होगी. उत्तर पश्चिम राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग में भारी बारिश का दौर शुरू होगा. 3 अगस्त से भरतपुर और जयपुर संभाग में भारी बारिश का दौर शुरू होगा. 4 अगस्त को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है. वहीं शेष राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा.