जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर को होने जा रही है. परीक्षा को लेकर RPSC ने तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड हो चुके है. आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं-2021 के लिए इस बार 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिसमे राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है.
परीक्षा के लिए आयोग की ओर से 1400 से अधिक सेंटर बनाए है. परीक्षा के दौरान नकल रोकने और पैपर लीक होने से रोकने के लिए आयोग ने विशेष तैयारी की है. सब इंस्पेक्टर परीक्षा के दौरान अलवर के परीक्षा केंद्र में हुई चूक को आयोग ने गंभीरता से लिया है. आयोग की ओर से परीक्षा के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को अंदर लेजाने पर रोक लगाई है. इसके लिए अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच कराई जाएगी.
जाचं एजेंसियां भी सतर्क नजर आ रही:
जिस तरह से पूर्व में हुई RAS भर्ती परीक्षाओं में पैपर लीक के मामले आये है उसे देखते हुए आयोग ने अभी जिला कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है. साथ ही जाचं एजेंसियां भी सतर्क नजर आ रही है. 27 अक्टूबर को आयोजित परीक्षा में अभ्यर्थियों के शामिल होने के लिए रोडवेज की ओर से निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी गयी है. उसके लिए रोडवेज ने परीक्षा से 2 दिन पूर्व से एक दिन बाद तक यात्रा करने के मौका दिया है.