पीएम-कुसुम योजना में राजस्थान ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि, CM भजनलाल शर्मा ने साझा की जानकारी

पीएम-कुसुम योजना में राजस्थान ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि, CM भजनलाल शर्मा ने साझा की जानकारी

जयपुर : पीएम-कुसुम योजना में राजस्थान ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. विकेंद्रित सौर ऊर्जा संयंत्रों की कुल क्षमता 2 हजार मेगावाट से अधिक हुई है. महत्वपूर्ण उपलब्धि को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जानकारी साझा की. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अन्नदाता किसान को ऊर्जादाता बनाने की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी पहल पीएम-कुसुम योजना प्रदेश के किसानों का भाग्य बदल रही है. 

मुझे खुशी है कि आज इस योजना में राजस्थान ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. राज्य में कुसुम कंपोनेंट ए तथा कंपोनेंट सी के अंतर्गत स्थापित विकेंद्रित सौर ऊर्जा संयंत्रों की कुल क्षमता 2 हजार मेगावाट से अधिक हो गई है.     

इससे वर्ष 2027 तक प्रदेश के किसान भाइयों को खेती के लिए दिन में बिजली देने के संकल्प को हम अवश्य ही साकार कर पाएंगे. कुसुम योजना के माध्यम से ऊर्जादाता बने किसानों को इस उपलब्धि पर बहुत बधाई.