VIDEO: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 222 RAS अफसरों का ट्रांसफर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भारत निर्वाचन आयोग के SIR और राज्य सरकार के शहरी सेवा अभियान शुरू होने के साथ 222 RAS अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग करके बड़ा फेरबदल किया है. इसके ज़रिए लंबे समय से एक जगह पोस्टेड अधिकारियों को इधर उधर किया गया है. सूची के जरिये वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहन दान रत्नू का तबादला मुख्यमंत्री के ओएसडी के पद पर किया गया है. वहीं अशोक कुमार योगी वन और पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के विशिष्ट सहायक-एसए होंगे. सूची में करीब 21 एडीएम और 46 sdo बदले गए हैं. 

राज्य सरकार ने सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS)के 222 अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं.

--- तबादला सूची की प्रमुख झलकियां --- 
-हाईवे घूसकांड में पिंकी मीणा के साथ पकड़े गए पुष्कर मित्तल को भी पोस्टिंग दी गई है.
-छापों से चर्चा में आए पंकज ओझा को डेढ़ साल बाद खाद्य सुरक्षा निदेशालय के अतिरिक्त आयुक्त से तबादला करके  गौ-पालन निदेशक के पद पर पोस्टिंग दी गई है. 
-पंकज ओझा ने फूड सेफ्टी विभाग में रहते बड़े स्तर पर छापेमारी की थी.
-कई विभागों में फेरबदल, संयुक्त सचिव बदले जयपुर में कई विभागों में फेरबदल करते हुए संयुक्त सचिव स्तर के अफसरों को बदला गया है. दिनेश कुमार जांगिड़ को सहकारिता विभाग से पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव लगाया है.
-असलम शेर खान को जल संसाधन विभाग से अल्पसंख्यक मामला विभाग में संयुक्त सचिव, नरेंद्र कुमार बंसल को कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव से नगर निगम ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है.
-आनंदीलाल वैष्णव को प्रसारण निगम के सचिव से गृह विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
-आशु चौधरी होगी राजस्थान यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार आशु चौधरी को खान विभाग की संयुक्त सचिव से राजस्थान यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद पर पोस्टिंग दी गई है. 
-अशोक कुमार को अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग से महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी उदयपुर में रजिस्ट्रार के पद पर लगाया है.
-नवल भरतपुर विकास प्राधिकरण के सचिव जयपुर में राजस्व अपील अधिकारी सुरेश कुमार नवल का तबादला भरतपुर विकास प्राधिकरण के सचिव पद पर किया गया है.
-अरविंद सारस्वत को डीपीआर के संयुक्त सचिव से खान विभाग विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर लगाया है.
-नरेंद्र बंसल होंगे जयपुर ग्रेटर के अतिरिक्त आयुक्त जयपुर ग्रेटर नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार को स्थानीय निकाय विभाग में अतिरिक्त निदेशक बनाया है.
-सीमा कुमार की जगह नरेंद्र कुमार बंसल को कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव से तबादला करके नगर निगम ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है.
-घूसकांड में पिंकी मीणा के साथ पकड़े गए पुष्कर मित्तल को बहाली के बाद पोस्टिंग हाईवे बनाने वाली कंपनी से जमीन अवाप्ति के बदले घूसकांड में एसीबी में ट्रेप हो चुके पुष्कर मित्तल को साढ़े चार साल बाद अब एसडीएम के पद पर पोस्टिंग मिली है.
-पुष्कर मित्तल जुलाई में निलंबन से बहाल होने के बाद एपीओ चल रहे थे. अब उन्हें झालावाड़ के मनोहरथाना में एसडीएम लगाया है.
-पुष्कर मित्तल को दौसा एसडीएम रहते हुए एसीबी ने हाईवे कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा था. बांदीकुई एसडीएम रहते पिंक मीणा को भी मित्तल के साथ ही पकड़ा था. 
-मित्तल जेल में रहे, बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी. घूसकांड में पकड़े जाने के बाद जनवरी 2021 में निलंबित कर दिया था, उसके बाद जुलाई में बहाल किया गया. पिंकी मीणा अब भी सस्पेंड चल रही है.
-जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर,बीकानेर की 10 यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार बदले
-आरएएस अफसरों के फेरबदल में जयपुर, जोधपुर, कोटा, अलवर और बीकानेर की 10 यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार बदले गए हैं. 
-अशोक कुमार द्वितीय को महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार बनाया गया.
-आशु चौधरी को राजस्थान यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार लगाया है. राजपाल सिंह का सीईओ जिला परिषद कोटा से कोटा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के पद पर तबादला किया है. कोटा यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार भावना शर्मा को अब राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा के रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी दी गई है.
-एपीओ चल रहे तीन आरएएस को रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी एपीओ चल रहे तीन आरएएस को रजिस्ट्रार के पद पर पोस्टिंग दी है. 
-एपीओ चल रही कश्मीर कौर रॉन को गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के रजिस्ट्रार पद पर पोस्टिंग दी गई है.
-डॉ गुंजन सोनी को जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर और ममता यादव को बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी जयपुर के रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी दी गई है.
-बीकानेर, जोबनेर दो वेटरनरी यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार लगाए सावन कुमार चायल को आयुर्वेद विभाग के उपसचिव से राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय जोबनेर के रजिस्ट्रार पद पर लगाया है.
-झुंझुनूं एसडीएम पंकज शर्मा का तबादला वेटरनरी यूनिवर्सिटी बीकानेर के रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है.
-एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर की रजिस्ट्रार प्रिया भार्गव को स्वास्थ्य विभाग में उप सचिव, मत्स्य यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार लोकेश कुमार मीणा को राजमेश उपनिदेशक के पद पर लगाया है. 
-जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार हरीतिमा को उपायुक्त सीएडी बीकानेर लगाया. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की रजिस्ट्रार सरिता को जिला आबकारी अधिकारी कोटा के पद पर लगाया है.

--- कई विभागों में फेरबदल, संयुक्त सचिव बदले ---
जयपुर में कई विभागों में फंरबदल करते हुए संयुक्त सचिव स्तर के अफसरों को बदला है. 
दिनेश कुमार जांगिड़ को सहकारिता विभाग से पशुपालन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर लगाया है. असलम शेर खान को जल संसाधन विभाग से अल्पसंख्यक मामला विभाग में संयुक्त सचिव, नरेंद्र कुमार बंसल को कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव से नगर निगम ग्रेटर में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है. आनंदीलाल वैष्णव को प्रसारण निगम के सचिव से गृह विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
--- इन प्रमुख पदों पर हुए तबादले ---
-दिनेश जांगिड़- संयुक्त सचिव, पशुपालन विभाग जयपुर
-असलम शेर खान- संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर
-नरेंद्र बंसल- अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम जयपुर ग्रेटर
-आनंदी लाल वैष्णव- संयुक्त सचिव, गृह विभाग
-सुरेश कुमार नवल, सचिव, भरतपुर विकास प्राधिकरण
-पंकज कुमार ओझा- निदेशक, गोपालन जयपुर
-आशु चौधरी- रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
-अमृत चौधरी- संयुक्त सचिव, जल संसाधन विभाग
-शैलेंद्र देवड़ा- अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर
-आशीष कुमार शर्मा- संयुक्त सचिव, कार्मिक विभाग जयपुर
-राजपाल सिंह- रजिस्ट्रार कोटा विश्वविद्यालय
-प्रतिभा पारीक- अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
-कश्मी कौर-रजिस्ट्रार, गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा
-नीलिमा तक्षक- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भरतपुर
-नीतू बारूपाल- संयुक्त सचिव, खेल विभाग जयपुर
-अलका मीना- सचिव, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड जयपुर
-गुंजन सोनी- रजिस्ट्रार, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर
-ओम प्रकाश मेहरा- आयुक्त, नगर निगम कोटा दक्षिण
-अशोक कुमार- उपसचिव, राजस्थान अबासन मंडल जयपुर
-गोपाल सिंह- सचिव, राजस्थान आवासन मंडल जयपुर
-राजेश जोशी, उपसचिव प्रशासनिक सुधार विभाग
-जितेश मालवीय- अतिरिक्त आयुक्त देवस्थान विभाग
-ममता यादव- रजिस्ट्रार, बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर
-रेखा सांवरिया- उप सचिव, संस्कृत शिक्षा विभाग जयपुर
-इंद्रजीत सिंह- उप सचिव, आयुर्वेद विभाग जयपुर
-सावन कुमार-रजिस्ट्रार राजस्थान पशु चिकित्सा पशु विज्ञान विश्वविद्यालय जोबनेर जयपुर
-गोमती शर्मा- सचिव, संगीत नाटक अकादमी जोधपुर
-सुरेंद्र कुमार जाट- उपनिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर
-कुंतल बिश्नोई-उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग जयपुर
-मुकेश चौधरी- सचिव,कोटा विकास प्राधिकरण
-चेतन कुमार त्रिपाठी- ओएसडी, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय अजमेर
-पंकज शर्मा- रजिस्ट्रार, राजस्थान पशु चिकित्सालय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर
-रेणु मीणा- सहायक आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले विभाग जयपुर
-संघमित्रा बरधीया- जिला रसद अधिकारी द्वितीय जयपुर
-अनूप सिंह- प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग जयपुर
-हिना कल्ला- रजिस्ट्रार, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय जोधपुर.

इसके साथ ही अब आई ए एस तबादला सूची का भी इंतज़ार है.