कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने की सुनवाई, कहा- राजस्थान में खाद की कोई किल्लत नहीं

कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने की सुनवाई, कहा- राजस्थान में खाद की कोई किल्लत नहीं

जयपुर : कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा मुख्यालय में सुनवाई की. इस दौरान कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि संगठन ने ये तय किया है कि पार्टी कार्यालय पर सुनवाई करें. दूर से कोई आता है, तो मंत्री सुनवाई करें. सुनवाई कार्यक्रम बहुत अच्छी पहल है.

राजस्थान में खाद की किल्लत पर मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई किल्लत नहीं है. मैं आंकड़े रख सकता हूं, जो टोकन पहले दिया जाता है. टोकन वाले लोग खाद लेने के लिए लाइन लगाते हैं. इस लाइन लगाने को में कोई कमी नहीं मानता हूं.

11 लाख टन अब अलॉट हुआ है. 1133000 हेक्टर टन अक्टूबर तक अलॉटमेंट यूरिया हमारे को अलॉट हो चुका है. यूक्रेन विवाद और नकली खाद के मॉर्केट होने के चलते भी किल्लत नहीं है. वैसे यूरिया को कम काम में लेना चाहिए. अधिक फर्टिलाइजर से किसानों को दूर रहना चाहिए.