राजस्थान के शहरों में बढ़ा वायु प्रदूषण स्तर, कई शहरों में आज AQI चिंताजनक स्तर पर पहुंचा

राजस्थान के शहरों में बढ़ा वायु प्रदूषण स्तर, कई शहरों में आज AQI चिंताजनक स्तर पर पहुंचा

जयपुर : राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. जयपुर के विभिन्न इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने से वायु गुणवत्ता बिगड़ गई है. मानसरोवर में AQI 184 और सीतापुरा में 159 दर्ज किया गया है. 

शास्त्री नगर में 155,  मुरलीपुरा में 145 और आदर्श नगर में AQI 114 दर्ज किया है. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में AQI 94 रहने से हवा अपेक्षाकृत बेहतर रही. विशेषज्ञों ने नागरिकों को सुबह-शाम बाहरी गतिविधियां सीमित करने की सलाह दी है.

वहीं राजस्थान के शहरों में भी वायु प्रदूषण स्तर बढ़ा है. राजस्थान के कई शहरों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है. सबसे अधिक प्रदूषण भिवाड़ी में 313 और झालावाड़ में 227 AQI दर्ज किया है.

भरतपुर 213, कोटा 204 और चित्तौड़गढ़ 220 भी गंभीर श्रेणी के करीब पहुंच गए हैं. जयपुर में AQI 142, अजमेर 112 और बीकानेर 184 दर्ज हुआ है. विशेषज्ञों ने सांस व हृदय रोगियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.