राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, MLA हरिमोहन शर्मा बोले- नई पीढ़ी को भविष्य की पीढ़ी का रखना होगा ध्यान, सतही पानी निरंतर नीचे गिर रहा

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र, MLA हरिमोहन शर्मा बोले- नई पीढ़ी को भविष्य की पीढ़ी का रखना होगा ध्यान, सतही पानी निरंतर नीचे गिर रहा

जयपुरः राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक 2024 पर चर्चा की जा रही है. जहां MLA हरिमोहन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस बिल की मूल भावना के खिलाफ नहीं है. नई पीढ़ी को भविष्य की पीढ़ी का ध्यान रखना होगा. सतही पानी निरंतर नीचे गिर रहा है. घरों में जितने भी ट्यूबवैल हैं. उनके रजिस्ट्रेशन संभव नहीं है. 

रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले जुर्म के भागीदार होंगे. ऐसे प्रोविजन को हटाया जाए. ड्रिलिंग मशीन वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान होगा तो बिल की सार्थकता रहेगी. सिर्फ ड्रिलिंग करने वालों को सजा का कानून होगा तो ही सार्थकता रहेगी. हरिमोहन शर्मा ने बिल में कई कमी बताई. कहा कि जब भैरोसिंह शेखावत थे 1 पैसा बढ़ाया था बिजली का. पूरा राजस्थान बंद कर दिया था. गरीबों को तो पानी पीने दो. पैसा बढ़ाओ तो उन्हें बढ़ाओ जो पैसे लेकर बिसलेरी पीते हैं. 

हाकिम अली ने कहा कि अवैध कनेक्शन की वजह से पानी की समस्या है. अभी से ही पानी की भारी समस्या है. सजगता और जागरूकता की कमी है. भोपालगढ़ में ही अनेकों ट्यूबवेल बंद पड़े. तालाबों का रेस्टोरेशन भी हो. टैंकर माफिया को बढ़ने से रोका जाए.