VIDEO: राजस्थान विधानसभा में गूंजा कानून व्यवस्था का मुद्दा, कांग्रेस ने सड़क से सदन तक किया जोरदार प्रदर्शन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. पार्टी ने राज्य में बढ़ते अपराध, महिलाओं पर अत्याचार, और पुलिस की लापरवाही को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया . कांग्रेस ने कहा कि राज्य में “जंगलराज” जैसी स्थिति बन गई है और आमजन असुरक्षित महसूस कर रहा है. वही सरकार की तरफ़ से मंत्रियों ने कहा की हमने कांग्रेस द्वारा बिगाड़ी गई व्यवस्था को सुधारा है . आज प्रदेश में जनता सुरक्षित हाथों में है . विधानसभा में हंगामे के चलते चार बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी . 

मानसून सत्र में लगातार विभिन मुद्दे उठाने वाली कांग्रेस ने आज प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मामला उठाया . सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व विपक्षी विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया .कांग्रेस विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. “महिलाएं असुरक्षित”, “अपराधी बेलगाम”, और “गृह मंत्री इस्तीफा दो” जैसे नारों के साथ उन्होंने सरकार को घेरा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और आम लोग डरे हुए हैं. कांग्रेस विधायकों ने हाल के दिनों में प्रदेश में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने जयपुर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में हुई हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाओं को उदाहरण के रूप में पेश करते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

वहीं सरकार की तरफ़ से गृह राज्य मंत्री जवाहर बेड़म व अविनाश गहलोत ने विपक्ष के आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया . उन्होंने कहा कि सरकार अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है और पुलिस को स्वतंत्र रूप से कार्य करने की छूट दी गई है. मंत्री ने कहा कि कुछ घटनाएं दुखद हैं, लेकिन सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. दोषियों को जल्द सजा दिलाने के प्रयास हो रहे हैं.

शून्यकाल से ही इस मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा चलता रहा . विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस विधायकों से बार-बार शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित करनी पड़ी. इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सदन में कांग्रेस हाय हाय के नारे लगाए . हालांकि बाद में BAC की मीटिंग में गतिरोध खत्म हुआ और सरकार इस मुद्दे पर सदन में जवाद देने को तैयार हुई .