जयपुर : विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होगा. आज सुबह 11 बजे से सत्र शुरू होगा. पिछले सत्र के दौरान पारित विधेयकों का सदन में विवरण रखा जाएगा. राज्यपाल की अनुमति प्राप्त कर चुके विधेयकों को पटल पर रखा जाएगा. विधानसभा के प्रमुख सचिव पटल पर रखेंगे. सदन के पटल पर अध्यादेश रखा जाएगा.
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2025, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पटल पर रखेंगे. प्रवर समिति का प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा. राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण और विनियमन विधेयक 2025 उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा पटल पर रखेंगे. विधानसभा में आज विधायी कार्य होंगे.
विधानसभा सत्र में होगी शोकाभिव्यक्ति:
विधानसभा सत्र में शोकाभिव्यक्ति भी होगी. बीते दिनों दिवंगत हुए गणमान्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. पूर्व राज्यपाल ला. गणेसन, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पूर्व सीएम झारखंड शिबू सोरेन, पूर्व सीएम केरल वी.एस. अच्युतानंदन, पूर्व सीएम गुजरात विजय रुपाणी, पूर्व सांसद गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम, पूर्व विधायक मदन कौर, पूर्व विधायक सोहन सिंह, पूर्व विधायक किशनाराम नाई को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
आतंकी हमलों, हादसों और आपदाओं में जान गंवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि:
वहीं आतंकी हमलों, हादसों और आपदाओं में जान गंवाने वाले नागरिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. देश के उन नागरिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जिन्होंने आतंकी हमलों, हादसों और आपदाओं में जान गंवाई है. पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
उत्तराखण्ड के धराली में बादल फटने से घटित आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के हादसों के मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में हुई भारी बारिश वभूस्खलन के हादसों के मृतको को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
वहीं आज कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी. सदन की आज की कार्यवाही स्थगित होने के बाद BAC की बैठक होगी. सदन में आगामी दिनों में होने वाले कामकाज तय होंगे.