विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने किया हंगामा, वासुदेव देवनानी बोले- सदन की गरिमा गिराएंगे तो आपकी भी गरिमा गिरेगी

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने किया हंगामा, वासुदेव देवनानी बोले- सदन की गरिमा गिराएंगे तो आपकी भी गरिमा गिरेगी

जयपुर : राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. वंदे मातरम के साथ विधानसभा की कार्यवाही का आज पहला दिन है. विधानसभा की कर्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है.

जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि आसान पांव पर है सदन की गरिमा बनाए रखें. सदन की गरिमा गिराएंगे तो आपकी भी गरिमा गिरेगी. वासुदेव देवनानी सदन के पटल पर विधेयकों को रख रहे हैं. विपक्ष के शोर शराबे के बीच ही सदन के पटल पर विधेयक रख रहे हैं.

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश 2025 चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पटल पर रखा.  राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण और विनियमन विधेयक 2025 उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने पटल पर रखा. भाजपा ने भी नारे लगाते हुए कहा कि गालीबाज राहुल गांधी,'गालीबाज कांग्रेस' के नारे लगाए.