प्रश्न काल के साथ शुरू हुई राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही, आज सदन में प्रस्तुत होगा धर्म परिवर्तन प्रतिषेध बिल 2025

प्रश्न काल के साथ शुरू हुई राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही, आज सदन में प्रस्तुत होगा धर्म परिवर्तन प्रतिषेध बिल 2025

जयपुर : 16वीं राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. प्रश्न काल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधायक सुभाष मील ने ग्राम पंचायत रॉयल यूरेनियम खनन से प्रभावितों का पुनर्वास से जुड़ा सवाल किया.

राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध बिल 2025:
विधानसभा में आज महत्वपूर्ण बिल  राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध बिल 2025 प्रस्तुत होगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस बिल पर चर्चा हुई. जबरन धर्मांतरण करवाने वाली संस्थाओं पर बुलडोजर चलेगा. धर्मांतरण विरोधी बिल आज पास होगा, इस बिल के तहत लवजिहाद साबित हुआ तो सजा होगी.

विधानसभा में करीब 45 मिनट चली विधायक दल की बैठक:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में विधायक दल की बैठक ली. करीब 45 मिनट विधायक दल की बैठक चली.  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शानदार तरीके से अपने विषय रखे. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों की उपस्थिति बहुत ही शानदार रही. अतिवृष्टि एवं राहत कार्यों पर मंत्रीगण एवं सचिवों की रिपोर्ट पर चर्चा की. 

भजनलाल शर्मा ने विधायकों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र में फसल खराबे, जनहानि, पशु हानि की विस्तृत जानकारी लें. प्रभारी मंत्री को लिखकर भिजवाएं एवं किसानों एवं पीड़ितों को तुरंत राहत प्रदान कराएं. आने वाले समय में 15 सितंबर से शहरी सेवा शिविर का आयोजन हो रहा है. 17 सितम्बर से ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन हो रहा है. अपनी उपस्थिति कैंप में रखें और जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाएं. धर्मांतरण बिल पर भी बात की.