जयपुरः विधानसभा में आज पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन रखे जाएंगे. उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. हरिदेव जोशी पत्रकारिता, जनसंचार विवि जयपुर का वार्षिक प्रतिवेदन, राष्ट्रीय विधि विवि जोधपुर का वार्षिक प्रतिवेदन, महाराजा गंगा सिंह विवि का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे.
विधायक छगन सिंह राजपूत सदन में याचिका लगाएंगे. आहोर की बड़ी बाकली कालबेलियान में पानी की टंकी का मामला है जिसको लेकर क्षतिग्रस्त टंकी की जगह नई टंकी बनाने के संबंध में याचिका लगाएंगे. विधायक अर्जुनलाल सदन में एक याचिका लगाएंगे. बिलाड़ा में सहा.खान अभियंता कार्यालय स्थापित करने के संबंध में याचिका लगाएंगे.
सदन में आज अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी. उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, परिवहन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, सदस्यों की चर्चा के बाद सदन में जवाब होगा. उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा का सदन में जवाब होगा.
विधानसभा में आज परिवहन विभाग का कट मोशन आएगा. कई मुद्दों को लेकर विधायकों ने मांगें जवाब एवं चर्चा के प्रस्ताव भेजे है. परिवहन कार्यालयों के बाहर यातायात सलाहकारों की मौजूदगी के औचित्य को लेकर चर्चा का प्रस्ताव भेजा है. निजी स्कूलों की बसों की जांच की आवश्यकता को लेकर भी चर्चा प्रस्ताव है.
सरदारशहर में उप परिवहन कार्यालय भवन निर्माण के बजट के लिए चर्चा का प्रस्ताव, ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई के संबंध में भी चर्चा का प्रस्ताव, शहाजहांपुर टोल पर ओवरलोड वाहनों की जांच व्यवस्था मज़बूत किए जाने पर भी चर्चा होगी. कई विधानसभा क्षेत्रों में नवीन परिवहन कार्यालय खोलने के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी.
विधायक अनीता भदेल ने तबादला नीति को लेकर जानकारी मांगी है. परिवहन विभाग में अनियमिताओं का हवाला देकर जानकारी मांगी. परिवहन से अधिक है राजस्थान रोडवेज़ से जुड़े जवाब मांगे गए है. परिवहन विभाग से संबंधित 35 और रोडवेज से जुड़े 80 से अधिक सवाल है.