जयपुर: विधानसभा सत्र से पहले सियासत तेज हो गई है. एक जमाने में सदन के सितारे रहे और ट्रबल शूटर राजेंद्र राठौड़ ने विपक्ष को घेरा. भाजपा प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. स्मार्ट मीटर, रोजगार, पेपर लीक, युवाओं को रोजगार, छात्र संघ चुनाव समेत कई मुद्दों पर पूर्व सीएम गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पर निशाना साधा. ये भी कहा राज्य की कांग्रेस टुकड़ों में बंटी है. प्रेस वार्ता में विधायक कैसला वर्मा मौजूद रहे.
गहलोत सरकार के समय राजस्थान डिस्कॉम द्वारा प्रदेष में लगभग 5 लाख 50 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिए गए थे और अब कांग्रेसी इसका विरोध कर जनता को गुमराह कर कर रहे हैं,क्या यह उनका दो मुंहापन नही हैं ? ओछी राजनीति नहीं हैं ? ये कहना है बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे कांग्रेसियो से पूछना चाहूंगा कि उस समय उन्होंने अपनी ही सरकार का विरोध क्यों नहीं किया,प्रतापसिंह खाचरियावास जी तो गहलोत सरकार में ही कैबिनेट मंत्री थे, क्यों उस समय उन्होंने अपने मुख्यमंत्री जी के फैसले का विरोध नहीं किया ?जबकि मौजूदा भजन लाल सरकार पारदर्शिता और विकास पर काम कर रही है.. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि खाचरियावास बहुत बोलते है लेकिन वो भूल गए उन्हीं सरकार का फैसला था. गहलोत कैबिनेट में फैसला हुआ था 2023 में गहलोत राज में स्मार्ट मीटर को लेकर निविदा जारी हुई वितरण के बुनियादी ढांचे को लेकर MOU होते है गहलोत की कथनी और करनी में बहुत अंतर है.
वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत को लेकर कहा कि गहलोत के करीबी लोगों को मुख-बधिर की नौकरी दिये जाने और पेपर लीक में उनके PSO तक शामिल रहे, राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोगों ने मिलकर पेपर माफियाओं को संरक्षण दिया, यूनिवर्सिटी में फ़र्ज़ी डिग्रियों का धंधा चला, लेकिन आज भजनलाल सरकार की SOG ऐसे माफियाओं पर सख़्ती कर रही है,भजनलाल सरकार में अब तक एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा आज राज्य की कांग्रेस टुकड़ों में बंटी है क्या कुछ नहीं कहा गहलोत जी ने सचिन पायलट को. डोटासरा ने पिछले विधानसभा सत्र में स्वयंभू बहिष्कार कर दिया