जयपुर: राजस्थान में बाघों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजस्थान अब 'बाघस्थान' कहलाने लगा है. अब राजस्थान में यहां बाघों की संख्या 160 तक पहुंच गई है. इनमें 144 बाघ वाइल्ड में हैं, जबकि 16 बाघ कैप्टिविटी में मौजूद हैं.
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सर्वाधिक 71 बाघ-बाघिन और शावक हैं. सरिस्का रिजर्व में 50 बाघ मौजूद हैं, इनमें 21 शावक और सब एडल्ट भी शामिल हैं. धौलपुर क्षेत्र में 11 बाघ-बाघिन, वहीं मुकुंदरा में बाघों का कुनबा 5 के स्तर पर है.
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 7 बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई है. यह संख्या राजस्थान के लिए गौरवपूर्ण है, लेकिन चुनौतियां भी उतनी ही बड़ी है. संरक्षण प्रयासों और टूरिज्म गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखना विभाग की प्राथमिकता है.