जयपुर : राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी का फिर से गठन होगा. कोर कमेटी में दो पद खाली हो चुके हैं. गुलाबचंद कटारिया और ओम माथुर के कारण दो पद खाली हो चुके है. दोनों अभी विभिन्न राज्यों के राज्यपाल पद पर हैं.
संवैधानिक पद पर होने के कारण दोनों कोर कमेटी में जिम्मा नहीं संभाल सकते. ओम माथुर तो बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी के सदस्य भी थे. अभी कटारिया पंजाब के राज्यपाल और माथुरसिक्किम के राज्यपाल हैं.
प्रभारी के पद पर अरुण सिंह की जगह राधामोहन दास अग्रवाल कोर कमेटी के सदस्य बन चुके हैं. कटारिया और माथुर की जगह कोर कमेटी का सदस्य कौन बनेगा इसे लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा.
वरिष्ठता के अनुसार फैसले लिए जा सकते हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी इस संबंध में कवायद में जुटे हुए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बातचीत करके राय तय करेंगे.
#Jaipur: राजस्थान बीजेपी की कोर कमेटी का होगा फिर से गठन
— First India News (@1stIndiaNews) September 8, 2024
कोर कमेटी में दो पद खाली हो चुके, गुलाबचंद कटारिया और ओम माथुर के कारण दो पद खाली हो चुके...#RajasthanWithFirstIndia @madanrrathore @BJP4Rajasthan @OmMathur_Raj @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/9C2NJmZ6Ot