Rajasthan Election 2023: राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज, जल्द आ सकती है पहली लिस्ट

Rajasthan Election 2023: राजस्थान भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज, जल्द आ सकती है पहली लिस्ट

नई दिल्ली: इसी साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए भाजपा कोर ग्रुप की अहम बैठक शनिवार शाम दिल्ली में होने जा रही है. इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के साथ ही प्रदेश के आला नेता शामिल होंगे. यह बैठक दिल्ली में सांसद पीपी चौधरी के आवास पर होगी. जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी और विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार भी तय होंगे.

आपको बता दें कि कोर ग्रुप की बैठक से पहले भाजपा चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर भी बैठक हो रही है. जिसमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे प्रहलाद जोशी के आवास पर मैजूद है. तो वहीं मीटिंग के बीच से ही प्रहलाद जोशी जेपी नड्डा के आवास पहुंचे है, बता दें कि  आज अर्जुन मेघवाल, बाबा बालकनाथ ने भी प्रहलाद जोशी से भी मुलाकात की.

गौरतलब है कि 28 सितंबर को जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई थी. इसमें प्रदेश के गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रदेश के सभी भाजपा के नेता मौजूद रहे. इस दौरान आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई साथ ही प्रदेश की कमजोर सीटों पर भी नेताओं से बातचीत की गई.