जयपुर: भाजपा नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में दायित्व मिला है. नजफगढ़ जिले की 5 विधानसभा सीटों का दायित्व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को मिला है. वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी को आरके पुरम सीट का दायित्व मिला है. भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी को मादीपुर विधानसभा का दायित्व मिला है.
राजपाल सिंह शेखावत को दिल्ली कैंट का, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को रोहिणी का दायित्व, विधायक संदीप शर्मा को विकासपुरी विधानसभा, कुलदीप धनखड़ को उत्तम नगर विधानसभा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा को द्वारिका विधानसभा, ज्योति मिर्धा को नजफगढ़ विधानसभा, अतुल भंसाली को त्रिनगर विधानसभा, जगबीर छाबा को तिमारपुर विधानसभा की जिम्मेदारी मिली है.
मोहनलाल गुप्ता को विश्वास नगर, दीप्ति माहेश्वरी को कृष्णा नगर का, निहालचंद मेघवाल को करोल बाग का, लालाराम बैरवा को पटेल नगर का दायित्व,वासुदेव चावला को कस्तूरबा नगर, राजेंद्र गुर्जर को छतरपुर लगाया गया है. भूपेंद्र सैनी को देवली में और दामोदर अग्रवाल को शकूर बस्ती में लगाया गया है.
#Jaipur: भाजपा नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में दायित्व
— First India News (@1stIndiaNews) January 2, 2025
नजफगढ़ जिले की 5 विधानसभा सीटों का दायित्व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी.... #FirstIndiaNews #DelhiElection2025 @BJP4Delhi @aishwaryam99 @DrSatishPoonia @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/jpVLc49JAT