जयपुरः राजस्थान का बजट 2025-26 आज पेश होगा. सुबह 11 बजे उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी. जयपुर जिले की सीमा में अलग-अलग कस्बों में नए बाइपास की घोषणा संभव मानी जा रही है 6 कस्बों में ये बाइपास बनाए जाने पर करीब 405 करोड़ रुपए का प्रावधान संभव है. शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, ताला, फागी, आंधी और दूदू के पास साखून में बाइपास बनाने की योजना है.
नए एक्सप्रेस-वे और कनेक्टिंग रोड्स की घोषणा संभव है. राजस्थान रोड डवलपमेंट और मेंटेनेंस प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा संभव है. जिला और स्थानीय लेवल की नई सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन की घोषणा हो सकती है. नए फ्लाई ओवर, आरयूबी और आरओबी बनाने की घोषणा संभव है.
किसानों को मजबूत करने पर फोकसः
बजट में किसानों को मजबूत करने पर खास फोकस रहेगा. सहकारी बैंकों से अल्पकालीन व दीर्घकालीन ऋण योजना का विस्तार संभव है. केंद्रीय सहकारी बैंक व भूमि विकास बैंकों को वित्तीय अनुदान की घोषणा संभव है. किसानों से एमएसपी पर दिए जाने वाले बोनस में वृद्धि की घोषणा संभव है. प्रति क्विंटल बोनस को ₹150 से बढ़ाकर ₹200 किया जाना संभव है.