Rajasthan By Election 2024 Voting: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी, जानिए 3 बजे तक कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग

Rajasthan By Election 2024 Voting: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी, जानिए 3 बजे तक कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग

जयपुरः राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान लगातार जारी है. दौसा, सलूंबर, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, चौरासी, रामगढ़ और खींवसर में वोटिंग हो रही है. जहां 19 लाख 37 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर आज कुल 69 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. ऐसे में जैसे जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है. वैसे वैसे मतदान प्रतिशत भी सामने आ रहा है. 

3 बजे तक का मतदान प्रतिशतः 
दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आया है. झुंझुनूं में 49.47%, चौरासी में 55.28%, खींवसर में 58.3%, दौसा में 44.38%, देवली-उनियारा में 49.82%, रामगढ़ में 60.74% मतदान हुआ. 

1 बजे तक का मतदान प्रतिशतः
चुनाव आयोग ने 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है. जिसमें दौसा में 32.17%, सलूंबर में 40.03%, झुंझुनूं में 35.71%, देवली-उनियारा में 37.78%, चौरासी में 40.95%, रामगढ़ में 45.40% और खींवसर में 42.40 प्रतिशत मतदान हुआ. 

सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशतः
सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया है. आपको बता दें कि दौसा में 20.43%, सलूंबर में 26.26%, झुंझुनूं में 23.12%, देवली-उनियारा में 22.69%, चौरासी में 26.42%, रामगढ़ में 28.97% खींवसर में 26.67 प्रतिशत  मतदान हुआ है.

सुबह 9 बजे तक कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग:
देवली-उनियारा में 8.53 %, चौरासी में  10.54%, रामगढ़ में 14.64%, खींवसर में  10.62%, दौसा में  8.72%, सलूंबर में  10.66%, झुंझुनूं में 9.88 प्रतिशत मतदान हुआ. 

बता दें कि राजस्थान की 7 सीटों पर आज उपचुनाव के तहत मतदान जारी है. दौसा, सलूंबर, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, चौरासी, रामगढ़ और खींवसर में वोटिंग हो रही है. जहां कुल 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. इसके साथ ही प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.