Rajasthan Bypoll Results 2024: चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना, पोस्टल बैलेट गणना में सामने आई लापरवाही

Rajasthan Bypoll Results 2024:  चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना, पोस्टल बैलेट गणना में सामने आई लापरवाही

जयपुर: चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. पोस्टल बैलेट गणना में लापरवाही सामने आई. पोस्टल बैलेट गणना में लापरवाही सामने आई. होम वोटिंग कराने गई टीम की लापरवाही सामने आई. 315 में से 12 पोस्टल बैलेट खारिज हुए. टीम इंचार्ज (पीआरओ)  के साइन या सील नहीं होने से खारिज हुए.

आपको बता दें कि राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. जिसको लेकर पहला रूझान सामने आया है. भाजपा 4 सीटों पर, कांग्रेस 1 सीट पर, अन्य 2 सीट पर आगे है. सत्तारूढ़ भाजपा को सभी सीटों पर जीत की उम्मीद है. जबकि कांग्रेस भी सातों सीटें जीतने का दावा कर रही है. 

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को संपन्न हुए थे. इस चुनाव में जिन 7 सीटों पर मतदान हुए उसमें दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसार, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट है.